- ग्रामीणों ने सीएमओ से शिकायत करने का बनाया मन
जनवाणी संवाददाता |
मंडावली: मंडावली में झोलाछाप महिला चिकित्सकों द्वारा गांव में ही क्लीनिक चलाए जा रहे हैं ,जिन पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं प्रसव के लिए आती जाती हैं इन महिला चिकित्सकों द्वारा प्रसव के दौरान गंदगी को सड़कों पर फेंक दिया जाता है जिसके बाद घूमने वाले आवारा कुत्ते गंदगी को उठाकर इधर-उधर गलियों में डाल रहें है। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है इन क्लीनिक पर गंदेगी को सड़क किनारे डालने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती हैऔर साथ ही बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। कई बार महिला डॉक्टर को कहने के बाद भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा है। गांव में संचालित महिला डॉक्टरों द्वारा अवैध क्लीनिक की शिकायत कई बार पहले भी अधिकारियों से कर चुके हैं। ग्रामीण चंद्रपाल, सोमपाल, उत्तम नरेश नेतराम, सुनील कुमार, विपिन आदि ने झोलाछाप महिला चिकित्सकों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।