नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अअभिनेता रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, अभिनेता नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और ‘लव एंड वार’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि, वह इन दिनों सजंय लीला भंसाली की फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इसलिए फिल्म रामायण में उनके बॉडी डबल की मदद से शूटिंग की जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार,”रणबीर ने रामायण की पहली किस्त के लिए अपने लगभग सभी महत्वपूर्ण दृश्य पूरे कर लिए हैं; केवल पैचवर्क बाकी है, जिसे उनके बिना भी पूरा किया जा सकता है। चूंकि, उनकी तारीखें लव एंड वॉर को सौंपी गई थीं, इसलिए रामायण की प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग की योजना इस तरह बनाई कि कोई देरी न हो।
अभी कुछ छोटे-मोटे सीक्वेंस बॉडी डबल के साथ फिल्माए जा रहे हैं, जिसके बाद पहले भाग का काम पूरा हो जाएगा।” “यह एक वीएफएक्स फिल्म है और पोस्ट-प्रोडक्शन में बहुत काम किया जा रहा है। नितेश अगले कुछ महीने इसमें ही बिजी रहेंगे।”
बाकी शूटिंग जून में होगी
जो भी शूटिंग बाकी है वो जून में होगी। इसमें रणबीर कपूर के शामिल होने की संभावना है। रामायण का पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होने वाला है।
रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आने वाले
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण का किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म को बड़े बजट में तैयार किया जा रहा है। वहीं, लव एंड वॉर फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं।