Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरा, मजदूर की मौत

  • कई घायल, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गंगानगर क्षेत्र के जेपी रेजीडेंसी स्थित एक निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गये। मजदूर की मौत की खबर परिजनों को मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज किया है।

राहुल पुत्र ज्ञानप्रकाश निवासी गांव डाबका, कंकरखेड़ा कई दिनों से गंगानगर जेपी रेजीडेंसी में बन रहे एक निर्माणाधीन फ्लैट में मजदूरी कर रहा था। उसके साथ गांव के दो अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे। गुरुवार सुबह राहुल और अनुज पुत्र धर्मवीर निर्माणाधीन फ्लैट में काम कर रहे थे।

11 1

उक्त मकान का ठेका जिजोंखर कंकरखेड़ा निवासी महेश पर था। ठेकेदार ने कई मजदूरों को काम पर लगाया हुआ था। बताया जाता है कि ठेकेदार ने फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर पर लिंटर डलवा दिया था। जबकि फर्स्ट फ्लोर पर लिंटर डालने का काम चल रहा था। ग्राउंड फ्लोर पर डाले गये लिंटर को सात दिन बाद ही खोल दिया गया था। राहुल और दो अन्य मजदूर ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे।

इस बीच करीब दोपहर 11 बजे ग्राउंड फ्लोर का लिंटर भर-भराकर नीचे आ गिरा। राहुल की लिंटर के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि दो अन्य मजदूर अनुज व एक अज्ञात घायल हो गये। हादसा होते देख अन्य मजदूरों ने शोर मचा दिया। ठेकेदार और अन्य मजदूरों ने किसी तरह राहुल और अन्य घायल मजदूरों को मलबे से बाहर निकलवाकर स्कार्पियों गाड़ी में डालकर जसवंत राय हॉस्पिटल में ले गये।

10 1

जहां डाक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की खबर परिवार को मिली तो वहां मातम छा गया। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता ने थाना गंगानगर पर ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने ठेकेदार महेश के खिलाफ धारा 338, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। हादसे के बाद से ठेकेदार फरार है।

देर रात तक राहुल के परिजन मोर्चरी पर जमा थे। परिजनों ने बताया कि राहुल का रविवार को रिश्ता होना था। लेकिन वह हमें अधर में छोड़कर चला गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि रेजीडेंसी में बन रहे मकान पूरी अवैध हैं। ठेकेदार ने सात दिन बाद ही लिंटर खोल दिया था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।

एक्सप्रेस-वे, एनएच-58 पर हादसे में दो की मौत

परतापुर: गुरुवार तड़के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और एनएच-58 पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को मोर्चरी भेज दिया। पहला हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित काशी सोलाना के बीच हुआ। जहां मेरठ से दिल्ली की ओर जा रही आई 20 कार खड़े कैंटर में जा घुसी। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका साथी का पता नहीं लग सका।

दूसरी घटना परतापुर तिराहे के निकट ओवरब्रिज के ऊपर घटित हुई। जहां डिवाइडर से टकराकर कैंटर पलट गया। जिसमें कैंटर चालक ओमवीर निवासी गाजियाबाद घायल हो गया। उसको गंभीर हालत में पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद तीसरा हादसा एनएच-58 स्थित सीइआरटी कालेज के सामने हुआ। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार वीरेंद्र (35) निवासी मोहिउद्दीनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी भेज दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img