Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआबकारी विभाग के क्लर्क के घर में लाखों की चोरी

आबकारी विभाग के क्लर्क के घर में लाखों की चोरी

- Advertisement -
  • लिसाड़ी गेट में बेखौफ बदमाशों का आतंक, दो घर को बनाया निशाना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस चोरों से निपटने में पूरी तरह से नाकामयाब है। आबकारी विभाग के बाबू के मकान में दिनदहाड़े बदमाशों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नगदी व जेवर चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़िता ने थाने पर बदमाशों के खिलाफ शिकायत की है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में इस्लामाबाद चौकी के अंतर्गत जनकपुरी में घर का परिवार काम पर गया था दिनदहाड़े ही बदमाशों ने घर में घुसकर डेढ़ लाख रुपये की नकदी व ज्वेलरी लेकर बदमाश फरार हो गए। जनकपुरी निवासी नाहिद पत्नी सलाउद्दीन ईव्ज चौराहा स्थित आबकारी विभाग में बाबू की पद पर तैनात है। महिला ने बताया मंगलवार सुबह पति सलाउद्दीन टेलर की दुकान पर गंगा प्लाजा स्थित चला गया था। वहीं, बेटी व बेटा भी घर से चले गए थे।

मकान का मेन गेट का ताला लगाकर घर का परिवार अपने काम पर गया हुआ था। दिनदहाड़े ही बदमाशों ने मकान के छत के रास्ते घर में घुसकर घर में रखें करीब डेढ़ लाख रुपये व जेवर चोरी कर बदमाश फरार हो गए। शाम को काम से घर लौटे परिवार ने मेन गेट का ताला खोलकर अंदर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देख होश उड़ गए। परिवार के लोगों ने कंट्रोल रूम 112 नंबर को घटनास्थल की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

पीड़िता ने बताया मकान का लिंटर डालने के लिए डेढ़ लाख रुपये सेफ अलमारी में रखे हुए थे। करीब 50 हजार के कीमत के चीज जेवर भी बदमाश चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। वहीं पीड़ित ने पुलिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप। वहीं, दूसरा मामला श्याम नगर भोपाल की कोठी के पास का है।

घर के बाहर खड़ी कार को बदमाश लेकर फरार हो गए पीड़ित ने थाने पर चोरों के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित अमन ने बताया कि शाम के समय कार लेकर आया था घर के बाहर खड़ी कर घर में चला गया सुबह उठकर देखा तो घर के बाहर नहीं मिलने पर होश उड़ गए। पीड़ित ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश किया, लेकिन कार का कुछ नहीं पता चला।

एसएसपी ने सुशील फौजी के गुर्गों पर मुकदमा के आदेश

सुशील फ ौजी के गुर्गों पर कप्तान ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश थाना रोहटा पुलिस को दिए हैं। फौजी के गुर्गों ने गांव की एक महिला और उसकी पोती को जंगल के रास्ते से उठाने का प्रयास किया था। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने पुलिस कप्तान के यहां सुरक्षा की गुहार लगाई थी। भदौड़ा निवासी इरफान पुत्र सईद ने मंगलवार को पुलिस कप्तान के यहां सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया था कि उसकी माता अनवरी और नाबालिग भतीजी जोया मीरपुर में बाजार के लिए सोमवार शाम को निकली थी।

रास्ते में बुलेरो कार में सवार कुख्यात सुशील फ ौजी के गुर्गे विकास मलिक, नितिन व पूसी पंडित, सागर घाट सहित दो अन्य अज्ञात ने महिला और उसकी पोती का अहपरण करने का प्रयास किया था। महिला ने घर आकर पूरी घटना के बारे में बताया था। महिला के बेटे ने मंगलवार को आरोपियों पर कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कप्तान रोहित सिंह सजवाण से शिकायत की थी। बुधवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थाना रोहटा पुलिस को सुशील के गुर्गों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

वहीं पीड़ित परिवार को पुलिस ने सुरक्षा के तौर पर एक सिपाही और होमगार्ड दिया हुआ है। उधर परिवार के लोग सुशील फौजी के आतंक और उसके गर्गुों से भयभीत हैं। इरफान ने बताया कि उसकी और उसके परिवार पर सुशील फौजी कभी भी घटना करा सकता है। वहीं एसएसपी ने बताया कि सुशील फौजी की अपराधिक रिपोर्ट सेना को सौंपी गई है। वहीं उसे जल्दी ही सेना से बर्खास्त करने के लिए भी सेना को लिखा गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments