Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग के फाटा में भूस्खलन, चार नेपाली मजदूरों की दबकर मौत

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: गढ़वाल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही मूसलधार वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई स्थानों पर अतिवृष्टि और बादल फटने की सूचना मिल रही है। रुद्रप्रयाग के फाटा क्षेत्र में बीती रात भूस्खलन से भारी मलवा आ गया। जिसमें चार मजदूर दब गए।एसडीआरएफ की टीम रात से ही सर्चिंग अभियान में जुटी रही। चारों मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए।

एसडीआरएफ मुख्यालय जॉलीग्रांट देहरादून के मुताबिक रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा के पास भारी बारिश के कारण आये भूस्खलन में 04 नेपाली नागरिक मलबे में दब गए।
रात 1:37 बजे जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण एसडीआरएफ टीम 02 किमी पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था। एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खोदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 04 शवों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें जनपद पुलिस के हवाले किया।

मृतकों का विवरण:-

  • 1. तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
  • 2. पुरना नेपाली, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
  • 3. किशना परिहार, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
  • 4. चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जम्मू कश्मीर इलेक्शन 2024 फेस वन: 24 विधानसभा सीटों हुए संपूर्ण मतदान का पढ़िए पूरा हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img