जनवाणी ब्यूरो |
शामली: सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर आधारित वर्चुअल प्रदर्शनी का शुभारम्भ क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसमें नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनाई गई कृतियों के बारे में बताया गया। साथ ही, उनके जीवन पर प्रकास डाला कि किन-किन कारणों से आज इतना बड़ा मुकाम पाया।
आईटी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक हर्ष चतुर्वेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, सेवा सप्ताह के संयोजक आंनद पुंडीर, कपिल पंवार, संदीप नामदेव, विशेष सरोहा आदि मौजूद रहे।