Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

रालोद का एक अक्टूबर को कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन

  • कृषि अध्यादेश को रालोद ने दी काले कानून की संज्ञा

जनवाणी ब्यूरो |

कांधला: रालोद ने राज्यसभा में पास हुए कृषि अध्यायादेश को लेकर विरोध प्रकट किया है। साथ ही, आगामी एक अक्टूबर को काले कृषि अध्यादेश के विरोध में कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है।

रविवार को कस्बे के दिल्ली रोड स्थित एक होटल पर रालोद की बैठक का आयोजन किया गया। इस पर रालोद प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों अध्यादेशों को तुरंत वापस ले।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने के लिए बिजली के बिलों में वृद्धि करने के साथ ही सरकार किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं दे रही है। जिसके चलते किसान बर्बादी के कगार पर आकर खड़ा हो गया है।

जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा में काला कानून पास किया है। जिसका रालोद पुरजोर विरोध करेगी। इसके लिए आगामी एक अक्टूबर को कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर बैठक में रालोद जिलायक्ष योगेंद्र चेयरमैन व प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार ने रालोद के नवनियुक्त कांधला ब्लाक अध्यक्ष विनोद, जिला प्रचार मंत्री नीरज भभीसा और जिला संगठन मंत्री पूर्व प्रधान सुधीर जावला का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

बैठक का संचालन अरविंद भारसी ने किया। बैठक में डा. विक्रांत जावला, योगेश भभीसा, जावेद अख्तर, पप्पू भारसी, इरफान तुर्की, मेहताब जंग सहित आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img