Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutट्रक में माल भरने के दौरान श्रमिक की दबने से मौत, मातम

ट्रक में माल भरने के दौरान श्रमिक की दबने से मौत, मातम

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट पर एक ट्रक से दूसरे ट्रक में माल लोड करते वक्त एक श्रमिक की माल के बीच में दबने से मौत हो गई। जिससे वहां काम कर रहे श्रमिकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने माल के बीच में फंसे श्रमिक का शव निकाला, लेकिन तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना टीपी नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में श्यामसिह की साउथ रोड कैरियर नाम से ट्रांसपोर्ट है। शुक्रवार को उनके ट्रांसपोर्ट पर लोहे की बेल्ट के मंडलों का सामान पहुंचा था। जिसे एक ट्रक से दूसरे ट्रक में लोड करने के लिए श्याम सिंह ने कुछ श्रमिक बुलाए थे। इस दौरान एक ट्रक से दूसरे ट्रक में सामान लोड करते वक्त एक श्रमिक रोहित निवासी शिव हरि मंदिर कालोनी के ऊपर लोहे का बंडल पलट गया।

इस दौरान श्रमिक रोहित ट्रक की बॉडी और मंडल के बीच फस गया जितनी देर में लोग कुछ समझ पाते उतनी ही देर में उसकी मौत हो चुकी थी। जैसे-तैसे कर अन्य साथी श्रमिकों ने मंडल को हटाया और रोहित के शव को निकाला। जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने बताया है कि रोहित के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आती है तो संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

17 2

महिला की मौत पर नर्सिंग होम में परिजनों का हंगामा

नौचंदी थानांतर्गत गढ़ रोड स्थित मेडविन होटल में एक महिला मरीज के मरने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद परिजन बिना बिल दिये महिला के शव को लेकर चले गए। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूर नगर में रहने वाली ज्योति वर्मा पत्नी वकील सिंह को बुखार होने के कारण दो दिन पहले मेडविन होटल में भर्ती किया गया था।
शुक्रवार को परिजनों ने ज्योति की हालत पूछी तो बताया गया हालत सही है।

थोड़ी देर बाद बताया कि ज्योति की मौत हो गई है। इसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। थोड़ी देर में काफी लोग एकत्र हो गए और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। वहीं परिजन जब शव ले जाने की बात करने लगे तो नर्सिंग होम के स्टाफ ने बिल जमा करने को कहा। इसको लेकर गाली-गलौज होने लगी। कुछ लोगों ने मारपीट का प्रयास भी किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर नौचंदी ने परिजनों और डाक्टरों से बात की और शव ले जाने दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments