- सुन्हैडा गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कब्जा हटाकर निर्माण कराने की मांग की
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: सुन्हैडा गांव के ग्रामीणों ने मैन रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत कर रास्ते से अवैध कब्जा हटाकर निर्माण कराने की मांग की, ताकि ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण हो सकें।
सुन्हैडा गांव के ग्रामीण अमित कुमार व अन्य ने बताया कि खेत, गन्ना क्रय केन्द्र, बिजलीघर व खेकड़ा तहसील में जाने वाले मैन रास्ते पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। यदि इसका कोई विरोध करता है तो उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती है।
वह कई बार अधिकारियों से भी कब्जा हटाकर निर्माण कराने की मांग कर चुके है, लेकिन अभी उक्त शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया। इसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वह अपने खेतों में समय से सिंचाई तक नहीं कर पा रहे है।
बताया कि उक्त रास्ते का निर्माण का भी प्रस्ताव पास हो चुका है, लेकिन दबंगों के कारण रास्ता निर्माण भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत कर रास्ते से कब्जा हटाने व निर्माण कराने की मांग की, ताकि ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण किया जा सकें।