Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarखफा व्यापारियों ने जुलूस निकालकर की तालाबंदी

खफा व्यापारियों ने जुलूस निकालकर की तालाबंदी

- Advertisement -
  • पालिकाध्यक्ष व ईओ कार्यालय में ताले जड़कर दी जेल भरो आन्दोलन की चेतावनी

जनवाणी संवाददात |

मुजफ्फरनगर: किराया वृद्धि व प्रीमियम को लेकर नगर पालिका प्रशासन व व्यापारियों के बीच चली आ रही तनातनी ने अब आन्दोलन का रूप ले लिया है। चेयरपर्सन की कारगुजारी से खफा उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन से जुडे व्यापारियों ने जुलूस निकालकर पालिकाध्यक्ष व ईओ के कार्यालय में तालाबंदी करते हुए धरना दिया।

प्रदर्शनकारियों ने 25 फरवरी से जेल भरो आन्दोलन की चेतावनी दी है। व्यापारियों के बीच पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने व्यापारी नेताओं को अपने कार्यालय में वार्ता का न्यौता देते हुए ज्ञापन लेकर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया जिससे बाद व्यापारी धरना समाप्त कर वापस लौट गए।

गौरतलब है कि सिकमी किरायेदारी व दुकानों के बढाये गए प्रीमियम व किराये के विरोध में व्यापारियों ने चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के खिलाफ आन्दोलन की राह पकड रखी है। इससे पूर्व भी कई बार व्यापारियों ने चेयरपर्सन के पुतले फंूकते हुए प्रदर्शन किया, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकल पाया।

बुधवार को उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन से जुडे व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगराध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में शामली रोड से बाईक रैल निकालकर प्रदर्शन करते हुए पालिका कार्यालय पहुंचकर ईओ और पालिकाध्यक्ष के कार्यालय में ताला जड दिया। प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने ज्ञापन लेकर उन्हे आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण करा दिया जाएगा।

06 31
अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में जड़ा गया ताला।

मक्खी मच्छर कहने पर बिगडे व्यापारी

प्रदर्शन के दौरान व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल को अनपढ बताते उन पर खूब भडास निकाली। उन्होने कहा कि पालिकाध्यक्ष भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद चारों ओर से घिरने पर बौखला गई हैं। और हाईकोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर करने वालों को वह मक्खी मच्छर बता रहीं हैं उन्होने चेयरपर्सन को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अबकी बार वह सभासद का चुनाव जीतकर ही दिखा दें। सत्ता के नशे व वह मर्यादा को भूलकर व्यापारियों का मजाक उडा रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments