Friday, March 29, 2024
HomeNational Newsबीते 24 घंटों में करीब 19 हजार मामले आए सामने

बीते 24 घंटों में करीब 19 हजार मामले आए सामने

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कोरोना मामलों को लेकर सोमवार का दिन राहत देने वाला रहा। बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,346 नए मामले दर्ज किए गए।

यह आंकड़ा 209 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केस कम होकर सिर्फ 2.52 लाख रह गए हैं। छह महीने बाद सक्रिय मामलों में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

इसके अलावा ठीक होने वाले लोगों की दर में भी सुधार हुई है। फिलहाल  देश में 97.93% है।  पिछले 24 घंटे में 29 हजार 639 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट चुके हैं। हालांकि महामारी के चलते 263 लोगों की जान चली गई ।

केरल में कोरोना की रफ्तार कम नहीं

सबसे ज्यादा चिंता केरल को लेकर है। केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में 24 घंटे में 18 हजार नए संक्रमित मरीज मिले उसमें 45 फीसदी मरीज अकेले केरल से हैं।

राज्य में एक दिन में 8 हजार 850 नए केस मिले हैं और 149 लोगों की मौत हुई है, जिससे डॉक्टरों और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ने लगी है।

वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। एक दिन में 26 लोगों की मौत से कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।

मिजोरम में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी

वहीं पूर्वोत्तर में मिजोरम में कोरोना ऑट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। राज्य में  14,726 एक्टिव केस अब भी बने हुए हैं। सोमवार को 1624 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई।

हालांकि, इस दौरान 538 लोग रिकवर भी हुए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 601 नए दैनिक मामले मिले हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments