Saturday, March 15, 2025
- Advertisement -

कहीं फाइलों में कैद न हो जाए बोरे में बंद लाश

  • आसपास के जनपदों से भी पुलिस को नहीं मिली कोई खास सफलता
  • सैकड़ों फोटो लगाने और गुमशुदगी की जांच भी रही बेअसर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: किसी की बेटी तो रही होगी, क्या उसको अपनी बेटी के लापता होने का जरा भी दर्द नहीं है। अगर ऐसा नहीं है तो शक की सुई उस पिता पर जरुर जाएगी जो अपनी लापता बेटी को तलाशने में जरा भी रुचि नहीं ले रहा है। वहीं, पुलिस दो महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं करा पाई है। पड़ोसी जनपदों से भी गुमशुदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसा लगता है कि कहीं पुलिस की फाइल में बोरे में बंद लाश कैद होकर हमेशा के लिये दफन न हो जाए।

खरखौदा थानांतर्गत जमुना नगर में गैस गोदाम के पास गत 12 फरवरी को बोरे में बंद अज्ञात महिला का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और शव को बोरे से बाहर निकाला था। महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। आसपास के लोगों ने जब बोरे को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और बोरे को खोला, तो उसमें से महिला की लाश निकली।

जांच पड़ताल के लिए गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें एक युवक सुबह सात बजे के करीब बोरे को अपने कंधे पर लादे दिखाई दिया। पहले तो वो काफी देर तक इधर-उधर टहलता रहा। बाद में गैस गोदाम वाली गली के पास बोरा छोड़कर भाग गया। युवक की उम्र 35 से 40 साल के करीब थी। पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे युवक को पहचानने की कोशिश की और युवक के करीब डेढ़ हजार फोटोग्राफ जगह जगह जाकर लोगों को दिखाए गए, लेकिन किसी ने भी युवक को नहीं पहचाना।

11 18

पुलिस को युवती के चेहरे और गले पर चोट के निशान मिले थे और नाक से खून बह रहा था। शव के पास से 500 रुपये का एक नोट भी बरामद हुआ था। पुलिस अनुमान लगा रही थी कि युवती की हत्या गत 11 फरवरी की रात में करने के बाद शव को जमुना नगर में फिकवा दिया गया होगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की होती तो युवती का पिता थानों के चक्कर लगाकर आरोपियों तक पहुंच जाता,

लेकिन दो महीने से अधिक समय तक युवती की शिनाख्त न होना कई सवालों को खड़ा कर रही है। एक सवाल यह उठ रहा है कि अगर युवती किसी दूसरे जनपद की है तो बोरे में शव ले जाने वाला युवक स्थानीय कैसे हो सकता है, युवक कहां गायब हो गया। इस तरह के सवालों के जबाव तभी आएंगे जब युवती की शिनाख्त हो जाएगी।

युवती के शव की शिनाख्त के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सैकड़ों फोटोग्राफ बोरा ले जाने वाले युवक के लोगों को दिखाये गए, लेकिन कोई भी पहचान नहीं पाया। आसपास के जनपदों में शव के फोटोग्राफ भी भिजवाए गए थे, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। -रुपाली राय, सीओ किठौर

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shani Chalisa: शनिवार के दिन करें इस चालीसा का पाठ, आर्थिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img