Sunday, May 26, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsमहाराष्ट्र में नौ बांग्लादेशी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में नौ बांग्लादेशी गिरफ्तार

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने नौ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी बांग्लादेशी देश में गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। पुलिस ने इन्हें भिवंडी के सारावली गांव से गिरफ्तार किया है।

ठाणे क्राइम ब्रांच ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने सारावली स्थिति अवनी टेक्सटाइल कंपनी में छापेमारी की और यहां से नौ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि इन सभी के नाम सलीम अमीन शेख असगर, रसल अबुल हसन, मोहम्मद शाइन, मोहम्मद मासूम, तरुण मनिराम, सुमन मनिराम, स्माइल अबु, आजम यूसुफ और मोहम्मद आमिर हैं।

16 साल से रह रहा था मुख्य आरोपी 

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी असगर भिवंडी में पिछले 16 साल से अवैध रूप से रह रहा है। आरोप है कि वह बांग्लादेश से लोगों को यहां काम करने के लिए लाता था और उन्हें यहां गैरकानूनी तरीके से बसाता था। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments