जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जनपद न्यायधीश जयश्री आहूजा के मार्गदर्शन मेंं करूणा समाज सेवा संस्था शाखा सेंट पॉल्स हाई स्कूल मंडावर जनपद बिजनौर में महिलाओं के लिए एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आमिर सुहैल एवं संचालन वरिष्ट अधिवक्ता अतीक अहमद ने किया। उक्त शिविर में नामित रिसोर्स पर्सन, क्षमा परवीन, प्रबधंक जोसेफ, कोर्डिनेटर शेखर गौड आदि सहित लगभग 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं लड़कियों को नामित रिसोर्स पर्सन क्षमा परवीन ने बच्चों से संबधित कानून, विवाह और तलाक, घरेलू हिंसा, खर्चा आदि एवं वरिष्ट अधिवक्ता अतीक अहमद ने ऐसिड अटैक, दहेज हत्या, यौन अपराध अधिनियम 2012 आदि विषयों पर जागरूक किया।
आमिर हुसैल ने राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राज्य/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन तथा महिलाओं से संबधित कानून, लेबर लॉ एवं महिलाओं और प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार, तीन तलाक आदि विषयों पर विस्तार से जागरूक किया। अंत में शिविर में उपस्थित थाना उपनिरिक्षक शहजाद अली ने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत संचालित स्कीम आदि के बारे में जागरूक किया। उपरोक्त शिविर में कोविड19 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन किया गया।