Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

100 महिलाओं को चुना जाए रोल मॉडल

  • शारदीय नवरात्र से चलेगा विशेष अभियान मिशन शक्ति, प्रत्येक थाने में होगी महिला हेल्पडेस्क की स्थापना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर 2020 से वासन्तिक नवरात्र तक 180 दिन का विशेष अभियान मिशन शक्ति चलाया जायेगा, जिसमें 24 विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगें। जनपद में 100 महिलाओं को रोल मॉडल के रूप में चयनित किया जायेगा।

थानों में महिला हेल्पडेस्क, ग्रामों में मिशन शक्ति पंचायत, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। डीएम के. बालाजी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जनजागरूकता पैदा करना, आत्मसुरक्षा की कला के लिए प्रशिक्षित करना एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से प्रदेश में 180 दिन का विशेष अभियान मिशन शक्ति चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय, ब्लॉकों, पंचायतों, शहरी निकायों आदि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

डीएम ने कहा कि प्रत्येक थाने में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना करायी जायेगी। महिलाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाली 100 महिलाओं को रोल मॉडल के रूप में चयनित किया जायेगा ताकि महिलाएं व बालिकाएं उनसे प्रेरणा ले सके।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत 10-10 महिलाओं को रोल मॉडल के रूप में चिह्नित कर उसकी सूची कल शाम तक उपलब्ध कराये। डीएम ने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत 01-01 ऐसे गांव जिसमें महिला प्रधान है, में मिशन शक्ति पंचायत आयोजित की जायेगी। इस पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा महिला सशक्तिकरण व मिशन शक्ति की शपथ भी दिलायी जायेगी।

सीडीओ ईशा दुहन ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लैंगिंक संवेदीकरण, लैंगिंक हिंसा की रोकथाम, महिला यात्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार करना, साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, कानून के प्रति जागरूक करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। कल मुख्यमंत्री मिशन शक्ति का शुभारंभ करेंगे तथा जनपद स्तर पर चौधरी चरण सिंह विवि के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में पूर्वान्ह 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आयुक्त मेरठ मंडल को इसके लिए नोडल बनाया गया है।

कौशल विकास की एलईडी वैन को किया रवाना

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कौशल सतरंग कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक व मोबाइल वैन के माध्यम से जनपद के युवाओं को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के पाठ्यक्रमों की जानकारी के लिए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डीएम के. बालाजी द्वारा डीएम कार्यालय परिसर कलक्ट्रेट मेरठ से जनपद मेरठ में एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नुक्कड़ नाटक व मोबाइल वैन टीम द्वारा जनपद में प्रचार प्रसार किया गया।

डीएम के. बालाजी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का उद्देश्य प्रदेश एवं समाज के हर वर्ग को हुनरमंद एवं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने का है। कौशल सतरंग कार्यक्रम में जिला समन्वयक नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत तीन प्रमुख योजनायें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना संचालित की जा रहीं है।

इसके अतिरिक्त विभिन्न ट्रेडों में अप्रमाणित कुशल कारीगरों को प्रमाणित करने के लिए आरपीएल योजना संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत कुशल कारीगरों को दो/10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर उनको प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कौशल सतरंग कार्यक्रम में जिला समन्वयक नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री, कार्यदेशक संदीप सिंघल, मैनेजर कौशल विकास जोनी बुश, आयुश नंदा एम्जीएन फेलो, मनोज कुमार प्रशिक्षण प्रदाता ओरियन सिक्योर, अमित मोहन प्रशिशक्षण प्रदाता यूपीको, आकाशदीप प्रशिक्षण प्रदाता टेक मेक उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त उक्त टीम को जिला मेरठ के विभिन्न ब्लॉकों में प्रचार-प्रसार के लिए प्रस्थान करवाया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img