Tuesday, May 21, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखराब कंडीशन की बस रोड पर भेजी तो खैर नहीं

खराब कंडीशन की बस रोड पर भेजी तो खैर नहीं

- Advertisement -
  • कई खराब बसों को संचालित न करने के निर्देश जारी किए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर सेवा के अंतर्गत संचालित होने वाली सीएनजी बसों की जर्जर दशा पर प्रभारी एमडी संदीप कुमार नायक ने कठोर रवैया अपनाया है। उन्होंने संचालन प्रभारी और संबंधित कंपनी को सख्त हिदायत जारी की है। एआरएम फाइनेंस को मौके पर भेज कर बसों की स्थिति का आकलन कराया है। जिन्होंने कई खराब बसों को संचालित न करने के निर्देश जारी किए हैं।

महानगर सेवा केंद्र का संचालित होने वाली सीएनजी बसों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आए दिन सीएनजी की बसें रास्ते में कहीं भी खराब हो जाती हैं। जिन्हें धक्का लगाकर किनारे किया जाता है। यात्रियों को परेशानी अलग से होती है। जिन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इस कारण यात्रियों को अक्सर विलंब भी हो जाता है। जनवाणी ने इस संबंध में हाल ही में कई समाचार फोटो सहित प्रकाशित किए हैं। मेरठ परिक्षेत्र के प्रबंध निदेशक और महानगर सेवा की प्रभारी एमडी संदीप कुमार नायक ने इसका संज्ञान लिया है।

मंगलवार को उन्होंने संचालन प्रभारी और श्याम श्याम कंपनी के प्रतिनिधियों को कठोर चेतावनी दी है। जिसमें कहा गया है कि खराब बसों को अगर रोड पर उतारा गया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। संदीप कुमार नायक ने एआरएम फाइनेंस, प्रभारी सीएफओ मुकेश अग्रवाल को सोहराब गेट डिपो भेजा। जहां सीएनजी बसों का डिपो भी बनाया गया है। यहीं से सीएनजी बसों के मेंटेनेंस का काम श्याम श्याम कंपनी के माध्यम से कराया जाता है। एआरएम फाइनेंस मुकेश अग्रवाल ने मौके पर कई बसों को जर्जर अवस्था में पाया।

उन्होंने ऐसी बसों को संचालन के लिए न भेजने के निर्देश जारी किए। उन्होंने श्याम श्याम कंपनी के प्रतिनिधियों को हिदायत दी कि बसों की सीट बॉडी और मशीनी तौर पर खराब कंडीशन होने की दशा में उन्हें हरगिज भी संचालन के लिए रोड पर न उतारा जाए। प्रभारी एमडी संदीप कुमार नायक ने बताया कि आज वह स्वयं भी सोहराब गेट डिपो पहुंचकर वस्तु स्थिति देखने के लिए मौका मुआयना करेंगे। साथ ही सीएनजी बसों के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी लेंगे।

सड़क हादसे रोकने को चिह्नित होंगे ब्लैक स्पॉट

मेरठ : शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मंगलवार को सीडीओ नूपुर गोयल ने अधिकारियों की मीटिंग ली, जिसमें दो टूक कह दिया कि अवैध कट बंद कराये जाए तथा ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। ये मीटिंग विकास भवन सभागार में हुई। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में चली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित विभागों की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओ को रोकने के लिए समेकित रूप से की गयी कार्रवाई पर विचार किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बंद किये गये 29 अवैध कट तथा ब्लैक स्पॉट की सूची मांग ली हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कट बनाने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
- Advertisement -

Recent Comments