Tuesday, May 21, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों में दहशत

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों में दहशत

- Advertisement -
  • वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने डॉक्टर से ली सलाह

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना काल में एस्ट्रा जेनिका कंपनी द्वारा भारत में बनाई गई कोविद-19 वैक्सीन लगवाने वाले लोग अब दहशत में हैं। वे उस खबर को सुनकर डरे हुए हैं, जिसमें उक्त कंपनी द्वारा लंदन की कोर्ट में बताया गया कि उनकी उक्त वैक्सीन से ब्लड क्लोट हो सकते हैं। अब लोग अपनी सेहत को लेकर चिंतित हैं। कुछ लोगों ने चिकित्सकों से संपर्क कर इस संबंध में जानकारी हासिल की। हालांकि डॉक्टरों ने इससे न घबराने की बात कही और लोगों से समय-समय पर अपने टेस्ट करने की सलाह दी।

कोरोना काल में कोरोना से मुकाबला करने के लिए लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने को एस्ट्रा जेनिका द्वारा कोविशील्ड नाम की वैक्सीन तैयार की गई थी। इसे कंपनी ने भारत में उक्त वैक्सीन को बनाया था। करोड़ों लोगों को उक्त वैक्सीन लगाई गई थी। इसके लिए हर स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया था। तब लोगों को इसके खतरे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उक्त वैक्सीन पर हालांकि पहले भी कई बार उंगली उठाई गई थी और विभिन्न तरह के आरोप लगाए गए थे, लेकिन जब सभी आरोपी को खारिज करके लोगों से उक्त वैक्सीन को लगवाने की अपील की गई थी।

उक्त मामला लंदन की कोर्ट में चल रहा था जिसमें उक्त कंपनी ने कोर्ट को बताया कि उनकी उक्त वैक्सीन से खून के धक्के हो सकते हैं। यह खबर आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जिन लोगों ने उक्त वैक्सीन लगवाई थी उन में बड़ी संख्या में लोग घबरा गए और उन्होंने चिकित्सकों से इस संबंध में जानकारी ली। हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें खिलाड़ियों से लेकर कलाकार और आम लोग अचानक गिरकर मौत की आगोश में समा गए । ऐसी घटनाओं को लोग याद करके अब घबरा रहे हैं। वे डॉक्टर की सलाह ले रहे हैं। हालांकि चिकित्सा के इससे न डरने की बात कहते हुए समय-समय पर अपना टेस्ट करने की सलाह दे रहे हैं।

वैक्सीन लगवाने वाले डरे नहीं डॉ. ममतेश

प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ममतेश का कहना है कि जिन लोगों ने कोविडशील्ड वैक्सीन लगवाई है उन्हें डरने की कोई बात नहीं है। यदि कोई रिएक्शन होता तो बहुत पहले हो जाता लेकिन अगर उन्हें बीपी या हार्ट संबंधी बीमारी के कोई लक्षण लगते हैं तो उन्हें तुरंत हृदय रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए और आवश्यक टेस्ट जरूर करने चाहिए ’। इसके अलावा भी समय-समय पर लोगों को हार्ट संबंधी टेस्ट करने चाहिए।

वैक्सीन लगवाने वालों को कोई खतरा नहीं: डॉ अमित

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जैन का कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने से कोई खतरा नहीं है लेकिन जिन लोगों ने लगवाई है उन्हें समय-समय पर टेस्ट करने चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments