Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood NewsKargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की मनाई जा रही 25वीं वर्षगांठ,बॉलीवुड...

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की मनाई जा रही 25वीं वर्षगांठ,बॉलीवुड की इन हस्तियों दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकाम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं। आज शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया था और कारगिल की ऊंची चोटियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजाद कराया था। इसके लिए ही कई सैनिकों ने अपने प्राणो का बलिदान दिया था।

आज देशभर में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहीं, फिल्म जगत की कईं हस्तियों ने भी अपनी ओर से सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।

अनुपम खेर ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने शहीदों के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई और युद्ध में शहीद हुए शूरवीरों को और उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन। जय हिंद!

बच्चन परिवार ने भी दिया सम्मान

बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों के लिए उनका सम्मान और प्यार बना हुआ है, जो हर दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि सेना हमारी देखभाल करने के लिए सीमाओं पर तैनात है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी ओर से सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस के 25 साल हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल हैं। यह हमारे सैनिकों के बलिदान और उनकी बहादुरी का एक वसीयतनामा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता और निस्वार्थता हम सभी को प्रेरित करती रहती है। हमें अपने नायकों द्वारा किए गए बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। जय हिंद।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments