Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsसीडीओ ने कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी का किया निरीक्षण

सीडीओ ने कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी का किया निरीक्षण

- Advertisement -
  • स्वास्थ्य कैंप और पथ प्रकाश व्यवस्था ठप देख जताई नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: बुधवार को कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर सीडीओ नुपुर गोयल ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर जायजा लिया और अपने मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कांवड़ शिविरों में साफ-सफाई रखने और कांवड़ मार्ग पर किसी भी सूरत में गंदगी नहीं फैलने देने की हिदायत दी।

उन्होंने भोला झाल से लेकर जटपुरा, डूंगर पूठखास स्थित कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को साफ हिदायत की किसी भी सूरत में गंदगी ना फैलाएं और खाने-पीने की चीजों का विशेष ध्यान रखें। भोले के भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने मातहत अधिकारियों को भी यह निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक के यूज को लेकर भी दुकानदारों को हिदायत दी और कावड़ शिविरों में बिजली की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए भी संचालकों को हिदायत दी।

वहीं शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की और से कोई शिविर न लगाए जाने पर पथ प्रकाश की व्यवस्था खराब देख संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता की ओर जमकर हड़काया ओर सुबह तक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की हिदायत दी। इनके साथ बीडीओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सचिव कृष्ण पाल, महेश राणा पूठखास प्रधान आदि थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments