Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorदस लाख पशुओं को होगा टीकाकरण

दस लाख पशुओं को होगा टीकाकरण

- Advertisement -
  • डीएम व सीवीओ नें किया टीकाकरण अभियान शुभारंभ
  • एक से 30 अक्तूबर तक चलेगा अभियान

जनवाणी सवांददाता |

बिजनौर: राष्ट्रीय पशु रोग नियत्रंण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुओं में रोग से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एक अक्तूबर को डीएम रमाकान्त पाण्डेय, सीडीओ केपी सिंह, एडीएम विनोद कुमार गौड व सीवीओ डा भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

गुरूवार को राष्ट्रीय पशु नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुओं से रोग वचाव हेतू टीकाकरण अभिायान का शुभारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम एक अक्तूबर से तीस अक्तूबर तक चलेगा।

पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एफएमडी नामक रोग से बचाव हेतु जनपद के सभी लगभग दस लाख गोवंशीय व महिषवेशीय पशुओं में (आठ माह से ऊपर ग्याभिन तथा चार माह से छोटे बच्चों को छोड़कर) क्षेत्र के चयनित वैक्सानेटरों के सहयोग से रोस्टरानुसार टीके लगाये जायेंगे। पशुओं में टैगिंग करने के उपरान्त उसका विवरण इनाफ पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

26

उसके उपरान्त ही पशुओं में टीकाकरण किए जाना सम्भव होगा। सीवीओ डा भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की विशेषता यह कि पहले एक दिन में ही टीकाकरण किया जाता था। इस बार एक दिन में करने के उपरान्त आपके ग्राम व नजदीक के वैक्सीनेटर के सहयोग से कार्य किए जाने के कारण आप उससे सम्पर्क करके टीकाकरण से छुटे पशुओं में टीकाकरण करा सकते है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments