Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorउत्कृष्ठ कार्य करने वाले पांच किसान सम्मानित

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पांच किसान सम्मानित

- Advertisement -
  • कृषि विभाग ने लगाया नूरपुर किसान मेला

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर मिशन किसान कल्याण अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा विकासखंड नूरपुर में कृषक गोष्ठी एवं मेला का आयोजन किया गया।

कृषि गोष्ठी की मुख्य अतिथि अवनी सिंह ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार के द्वारा विगत चार वर्ष में कृषक हित में किए गए कार्यों के संबंध में बताया। इससे पूर्व गोष्ठी का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कृषि विद्यालय चरगावां गोरखपुर से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम कृषकों को संबोधित किया गया।

गोष्ठी स्थल पर कृषि, गन्ना, उद्यान, पशुपालन, बाल पुष्टाहार एवं प्रगतिशील कृषकों एवं निजी कृषि विक्रेताओं के लगाये गए स्टालों का निरीक्षण मुख्य अतिथि अवनी सिंह द्वारा किया गया। कृषि गोष्ठी व मेला के नोडल अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह योगी द्वारा नूरपुर विकास खण्ड में कृषकों पर प्राप्त कराई गई।

विभिन्न सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए जैविक खेती व कृषि लागत करने के बारे में जानकारी दी। विकास खंड नूरपुर के कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पांच कृषक सुभाष चन्द्र, सत्यपाल सिंह, प्रतिभा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर अवनी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी दिनेश शर्मा व संचालन डा. मो अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कुमार, अंकित त्यागी, परवेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, दुष्यंत भारद्वाज, नवनीत कुमार आदि का सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments