Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurबसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने हरोडा गांव को लिया गोद

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने हरोडा गांव को लिया गोद

- Advertisement -
  • तालाब की निकासी का समाधान जल्द किया जाएगा

जनवाणी संवाददाता |

गागलहेड़ी: सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत क्षेत्रीय बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने गांव हरोडा अहतमाल को गोद लिया। कार्यक्रम में गांव के विकास को कई विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष रखा।
सोमवार को गागलहेड़ी के गांव हरोडा अहतमाल में कार्यक्रम को आयोजित कर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने हरोडा गांव को गोद लिया। इस दौरान कार्यक्रम में कई विभागों के अनेक अधिकारी मौजूद हुए।

सभी ने गांव में विकास के पंख को योजनाओं को रखा। कार्यक्रम में मौजूद जल निगम से दुष्यंत कुमार ने गांव में जल संबंधी कार्य को तीन महीने में पूरा करने की बात कही। पशु विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गांव में पशुओं को टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने भूमिहीन किसानों को क्रेडिट कार्ड की योजना, केसीसी योजना, पशु दल योजना की जानकारी दी। कहा कि साल भर में गांव में तीन केम्प लगाकर पशुओं को चिकित्सा दी जायेगी। दुग्ध उत्पादन अधिकारी ने कहा कि गांव में जगह चिन्हित कर महिला डेयरी स्थापित की जायेगी।

जिससे महिलाओं को लाभ मिलेगा। विद्युत विभाग के अधिकारी ने कहा कि गांव में सभी जर्जर तारो व पॉल को बदलवाया जायेगा। इस दौरान राव बाबर, समाज कल्याण अधिकारी जगपाल शर्मा, पशुपालन विभाग से देवेंद्र सहगल, गन्ना विकास विभाग से वर्तिका वर्मा, रीना सिंह, रियासत अली, अभिषेक पांडेय, अमित कुमार, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments