Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएक तरफा जीत के साथ धर्मेंद्र भारद्वाज बने एमएलसी

एक तरफा जीत के साथ धर्मेंद्र भारद्वाज बने एमएलसी

- Advertisement -
  • धर्मेंद्र को मिले 3710 वोट, सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुनील रोहटा को मिले 277 वोट
  • 117 मत हुए रद, कुल 4140 मतों की हुई थी गिनती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुनील रोहटा को 3433 वोटों से हराकर जीत हासिल की। इसके अलावा 117 मत अवैध घोषित किये गये। चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में थे। नौ अप्रैल को हुए चुनाव में 4140 वोट पड़े थे। इसमें से धर्मेंद्र भारद्वाज को 3710 वोट मिले।

परतापुर स्थित कताई मील में सुबह आठ बजे से एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई। मतगणना के लिये 14 टेबल लगाये गये थे। सुबह आठ बजे पहले मतगणना कर्मियों ने मतपेटियों को खोला और उनके बंडल बनाने शुरू किये। उसके बाद मतगणना शुरू हुई। सुबह 11 बजे ही स्थिति स्पष्ट हो गई थी। सुनील रोहटा मतगणना स्थल को छोड़कर 11 बजे ही बाहर निकल गये। तभी स्थिति स्पष्ट हो गई और धर्मेंद्र भारद्वाज की जीत के नारे गूंजने लगे।

02 11

हालांकि उसके बाद भी मतगणना जारी रही। यहां बता दें कि नौ अप्रैल को हुए मतदान में 4140 वोट पड़े थे, जिसमें धर्मेंद्र भारद्वाज को 3710, सुनील रोहटा को 277, यामीन को 07, राकेश कुमार को 10, राहुल कुमार को 13, सलेकचंद को 06 मत मिलें। डीएम के. बालाजी ने बताया कि प्रतिक्षेपित मतपत्रों की संख्या 117 है। 11 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो चुकी थी, लेकिन चुनाव आयोग से आदेश न मिल पाने के कारण प्रमाण पत्र देने में थोड़ी देरी हुई।

धर्मेंद्र भारद्वाज की जीत की सूचना मिलते ही वहां समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई और कताई मिल के बाहर ढोल नगाड़ों की आवाज गूंजने लगी। इस पर पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंचकर ढ़ोल को बंद कराया। इसी बीच सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कताई मिल पर धर्मेंद्र भारद्वाज को जीत की बधाई दी।

आयोग से निर्देश मिलने के बाद अंत में डीएम के. बालाजी ने धर्मेंद्र भारद्वाज को प्रमाण पत्र दिया। इससे पूर्व कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार ने भी मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विमल शर्मा, सुनील वाधवा, हर्ष गोयल, मनिंदरपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी समेत तमाम नेतागण व पार्टी के कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे। प्रमाण पत्र मिलने के बाद धर्मेंद्र भारद्वाज कताई मिल से निकलकर सीधे कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर पहुंचे और भगवान आशुतोष का आशीर्वाद लिया।

सभी निकायों और ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से कराएं जायेंगे कार्य

एमएलसी बनने के बाद धर्मेंद्र भारद्वाज कहा कि वह राजनीति में नये नहीं है। वर्ष 2010 में भी उन्होंने चुनाव लड़ा था। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में भी उन्होंने शिक्षक एमएलसी को चुनाव लड़ा था। जोकि महज कुछ ही मतों से वह चुनाव हार गये थे, लेकिन 2014 से वह लगातार संगठन से जुड़े रहे हैं और पार्टी के लिये कार्य करते आये हैं।

धर्मेंद्र भारद्वाज ने इस जीत को संगठन की जीत बताया। हर कार्यकर्ता की जीत बताया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के सभी सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्यों, विधायकों सभी को धन्यवाद दिया। यहां उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराएं जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सोच को आगे बढ़ाना है। ईमानदारी से कार्य किया जायेगा। स्थानीय निकाय, नगर निगम, ब्लॉक, ग्राम पंचायत में जो भी विकास निधि आयेगी उसे बराबर बांटकर क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। सोच ईमानदार काम दमदार नारे के साथ कार्य किया जायेगा।

भाजपा ने खरीदे वोट: सुनील रोहटा

हार के बाद सुनील रोहटा कताई मिल स्थित मतगणना स्थल से बाहर निकले और उन्होंने भाजपा पर वोटों को खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने वोटों की खरीद फरोख्त की है। उनकी पार्टी में ऐसा नहीं किया जाता। उन्होंने उन सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। जिन्होंने उन्हें अपना वोट दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments