Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarकिसान के लिए मसीहा बनी पुलिस

किसान के लिए मसीहा बनी पुलिस

- Advertisement -
  • पुलिस ने किसान की गेंहू की जलती फसल को बचाया
  • दो पुलिस कर्मियों ने घण्टो के बाद पाया आग पर काबू
  • पेड़ के पत्तो की मदद से ही बुझाई आग

जनवाणी संवाददाता  |

मोरना:  गस्त कर रही पुलिस किसान के लिए बनी मसीहा गेहूं के तैय्यार खेत खड़े गेंहू में लगी आग को अपनी जान पर खेलकर बुझाया दो पुलिसकर्मियों ने पेड़ की टहनियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू किसान ने अपने खेतों पर पहुँच कर पुलिस कर्मियों का किया धन्यवाद

WhatsApp Image 2022 04 12 at 4.51.20 PM

भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग में जोली चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी ललित मोरल व नितिन कुमार ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे की गंग नहर पटरी के किनारे तैय्यार गेहूं की फसल में आग लग रही थी गेहूं की फसल में आग लगती देख दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया|

लेकिन तेज हवा होने के कारण आग बेकाबू हो गई जिसके चलते दोनों पुलिसकर्मियों ने हरे पेड़ों की पत्तेदार टहनियों को तोड़ लिया तथा आग बुझाने लगे जिसके चलते घंटों की मशक्कत के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया जिसके चलते किसान की करीब आधा बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई|

तथा बाकी पांच बीघा फसल को दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा बचा लिया गया आग की सूचना पर मौके पर अन्य किसान भी दौड़ पड़े तथा दोनों पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments