Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजानबूझकर जोखिम में डाल रहे जान

जानबूझकर जोखिम में डाल रहे जान

- Advertisement -
  • सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था हावी, स्टेशन पर नहीं दिखाई देती जीआरपी, आरपीएफ पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सिटी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों अव्यवस्था पूरी तरह से हावी है। स्टेशन पर शनिवार को ‘जनवाणी’ टीम ने विभिन्न दृश्यों को कैद किया तो वह हैरत में डाल देने वाले थे। दोपहर में सहारनपुर व दिल्ली की ओर को जाने वाली ट्रेनों के लिए यात्री टिकट लेने के लिए खिड़की पर खडेÞ हुए थे। उधर, पास में ही कई आवारा कुत्ते खिड़की के आसपास बैठे व लेटे हुए दिखाई दिए। जिसमें कुछ लोग खिड़की पर टिकट लेने के लिए भी परेशान दिखाई दिए।

कुछ लोगों ने वहां से कुत्तों को हटाया, तब जाकर यात्रियों ने टिकट लेने की हिम्मत जुटाई। साथ ही कुछ यात्री जानबूझकर जान जोखिम में डालते नजर आए। जीआरपी पुलिस के स्टेशन पर दिखाई न देने के दौरान कुछ लोग रेल की पटरी पार करते दिखाई दिए। जबकि उनके पास भारी भरकम सामान भी था, यदि ऐसे में अचानक से ट्रेन आ जाए तो संभल पाना मुश्किल है।

लापरवाही पड़ सकती है भारी

जिस तरह से शनिवार दोपहर प्लेटफार्म पर जीआरपी के जवान दिखाई नहीं दिए तो उसका फायदा उठाते हुए कुछ यात्री खुद ही जान जोखिम में डालते नजर आए। जिसमें फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए करते नजर नहीं आए।

16 2

अधिकतर यात्री भारी भरकम सामान के साथ रेलवे की पटरी को पार करते दिखाई दिए। इस दौरान सहारनपुर की ओर से ट्रेन आ गई तो लोगों ने शोर मचाया, तब जाकर रेलवे पटरी पार कर रहे लोग दौड़कर प्लेटफार्म पर पहुंचे।

माल गाड़ी से होकर गुजर रहे यात्री

कैंट रेलवे स्टेशन पर भी कुछ यात्री प्लेटफार्म पर खड़ी गाड़ी से होकर दूसरी ट्रेन में सवार होने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दिए। जिसमें यदि दोनों ही ट्रेनों में से कोई सी चल जाए तो किसी भी यात्री की जोकि गलत तरीके से एक ट्रेन से दूसरी में जाने का प्रयास कर रहा है

17 2

तो उसकी जान पर बन आयेगी, लेकिन जीआरपी व रेलवे विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते नजर नहीं आते, यह लापरवाही किसी दिन बड़े ट्रेन हादसे का रूप ले सकती है।

टिकटघर पर भी दिखाई दी अव्यवस्था

सिटी रेलवे स्टेशन के टिकटघर पर भी शुक्रवार को अव्यवस्था पूरी तरह से हावी दिखाई दी। जिसमें जो यात्री टेÑन के लिए टिकट लेने के लिए खिड़की पर पहुंचे तो वहां पर कुछ कुत्ते बैठे हुए थे कुछ लेटे हुए थे। जिसमें इस दौरान यात्रियों को टिकट लेने में भी परेशानी उठानी पड़ी।

15 2

कुछ लोगों ने कुत्तों को वहां से हटाया तब जाकर अन्य यात्रियों ने खिड़की से टिकट लिया साथ ही कुत्तों के वहां से जाने पर राहत की सांस ली। लोगों को डर था कि टिकट लेते समय यदि कुत्ते ने काट लिया तो कहीं लेने के देने न पड़ जाएं। वहीं, दूसरी ओर स्टेशन पर गंदगी पसरी रहने से यात्री खासे परेशान नजर दिखाई दिए।

स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहती है। स्टेशन पर एलाउंसमेंट भी किया जाता है कि कोई भी यात्री रेलवे ट्रैक पार न करें। वह ओवरब्रिज का इस्तेमाल करे, अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाए। यदि इस तरह से पटरी पार करते समय किसी यात्री के साथ टेÑेन हादसा हो जाये तो उसे रेलवे विभाग की तरफ से कोई सहायता आदि भी नहीं दी जाती है। कुछ यात्री पुलिस व रेलकर्मियों की जैसे ही नजर हटी तो वह रेल पटरी पार करने का प्रयास करते हैं, जोकि पूरी तरह से गलत है। -आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक सिटी स्टेशन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments