Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरैपिड: गार्डर रखने का काम पूरा, नहीं होगा रूट डायवर्ट

रैपिड: गार्डर रखने का काम पूरा, नहीं होगा रूट डायवर्ट

- Advertisement -
  • एनसीआरटीसी ने तीन दिन का काम एक ही दिन में पूरा किया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ में रैपिड के नॉर्थ स्टेशन पर गार्डर रखने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके चलते अब यहां रुट डायवर्जन प्लान लागू नहीं होगा। उक्त जानकारी देते हुए एनसीआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में की गई प्लानिंग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मेरठ नॉर्थ स्टेशन पर गार्डर रखे जाने थे जिस कारण तीन दिनों तक (रात में) रुड़की रोड पर डायर्वजन प्लान लागू किया गया था। रैपिड अधिकारियों ने बताया कि जो काम तीन दिन में पूरा करना प्रस्तावित था उसे एक ही दिन में पूरा कर लिया गया है।

07 12

इसके चलते अब रुट डायवर्जन प्लान लागू नहीं होगा। पूर्व में कहा गया था कि चूंकि गार्डर रखने के लिए इस्तेमाल होने वाली बड़ी क्रेनें रुड़की दिल्ली मार्ग पर खड़ी होनी थी जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो जाता। इसी के चलते तीन दिनों (रात में) रुट डायवर्जन प्लान लागू किया गया था। रुट डायवर्जन के लिए एनसीआरटीसी ने स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से पहले ही तीन दिन डायवर्जन की प्लानिंग कर ली थी, लेकिन एनसीआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि चूंकि गार्डर रखे जा चुके हैं इसलिए अब डायवर्जन की जरुरत नहीं होगी।

काम में आई और तेजी

शहर में रैपिड के काम में और तेजी आ गई है। मेरठ साउथ स्टेशन तक मार्च में रैपिड संचालन की तैयारी है जबकि जून तक भैंसाली स्टेशन तक रैपिड रैपिड के ट्रायल रन का खाका खींचा जा चुका है। दुहाई से साहिबाबाद तक का खंड प्राथमिक खंड है जिस पर रैपिड संचालन शुरू हो चुका है। जबकि दुहाई से मेरठ साउथ तक का खंड अतिरिक्त खंड है। जिस पर मार्च में संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments