Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutइलेक्ट्रिक बसों में त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता

इलेक्ट्रिक बसों में त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता

- Advertisement -
  • कमांड कंट्रोल सेंटर से कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई, हर यात्री को टिकट दिए जाने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एमसीटीसीएल के अंतर्गत चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में त्योहार शृंखला के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिये कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है। साथ ही हर यात्री को टिकट दिए जाने की व्यवस्था की भी मॉनिटरिंग शुरू की गई है।

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का दायित्व संभाल रहे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन सक्सेना ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय और लोहिया नगर चार्जिंग स्टेशन के साथ-साथ नगर निगम में भी बनाए गए कंट्रोल रूम को कमांड सौंपी गई है। इन तीनों स्थानों पर बने कंट्रोल रूम से महानगर की बसों के संचालन पर पूरी नजर रखी जा रही है। इन दिनों त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। जिसमें यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

जिनके अनुपालन में कमांड कंट्रोल सेंटर पर कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है। अधिकारियों की टीम स्वयं इनकी मॉनिटरिंग करके स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। विपिन सक्सेना ने बताया कि सुरक्षा और निगरानी के दृष्टिगत प्रत्येक इलेक्ट्रिक बस में पांच कैमरे लगाए गए हैं। जिनमें एक फ्रंट, एक बैक और तीन कैमरे बस के अंदर की स्थिति को रिकॉर्ड करते हैं। साथ ही इन सभी कैमरों के जरिये लोहिया नगर में स्थित चार्जिंग स्टेशन के कंट्रोल रूम में भी बस की तमाम गतिविधियों को लाइव देखने की व्यवस्था कई महीने से लागू है,

08 26

जिसकी मॉनिटरिंग के लिए तकनीकी टीम की ड्यूटी भी लगाई गई है। इन कैमरों की मदद से बस में होने वाली हर गतिविधि को न सिर्फ देखा जा रहा है, बल्कि आॅडियो भी रिकॉर्ड की जा रही है। मल्टी लेयर निगरानी के लिए नगर निगम में बनाए गए कंट्रोल रूम को भी बसों की निगरानी के लिए अधिकृत किया गया है। वहीं लखनऊ मुख्यालय भी प्रत्येक बस में लगे कैमरों के आॅडियो वीडियो को लाइव और रिकॉर्डेड स्थिति में देख सकता है।

एआरएम विपिन कुमार सक्सेना ने बताया कि जहां सुरक्षा की दृष्टि से बस में पांच कैमरे लगाए गए हैं, वहीं किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए पैनिक बटन भी दिया गया है। बताया गया है कि वीएसके सिटी बस आॅपरेशन प्रा.लि. के माध्यम से महानगर में 50 बसों का बेड़ा उपलब्ध कराया गया है जिसकी एवज में नगरीय सेवा विभाग की ओर से बस सेवा प्रदाता कंपनी को प्रति किलोमीटर की दर से निर्धारित राशि दी जाती है।

इस समय त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की संख्या को देखते हुए विशेष रूप से सतर्कता बरतने के संबंध में चालक-परिचालकों के लिए गाइड लाइन भी जारी की गई है। जिसमें मार्गों पर सुरक्षित संचालन के साथ-साथ हर यात्री को अनिवार्य रूप से टिकट दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन मार्गों पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी, वहां अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कराए जाने की व्यवस्था भी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments