Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्राइमरी विद्यालय की हालत जर्जर

प्राइमरी विद्यालय की हालत जर्जर

- Advertisement -
  • विद्यार्थियों को नहीं मिल रही कोई सुविधा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: केसरगंज इलाके में प्राइमरी स्कूल की हालत जर्जर हो रही है। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार सर्व साक्षरता अभियान पर करोड़ों का बजट खर्च कर रही है। यहां तक कि शिक्षा नीति भी लागू हो गई है। इन सबके बावजूद सरकारी स्कूल की हकीकत बद से बदतर है और आज भी प्राइमरी स्कूल के बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर पढ़ने आ रहे हैं। कहीं एक ही छत के नीचे कई क्लास के बच्चे एक साथ पढ़ाई कर रहे हैं तो कही बिजली न होने के कारण गर्मी से जूझते बच्चे जमीन पर पल बिछाकर पढ़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

25 2

‘जनवाणी’ ने स्कूल की इंचार्ज मुकेश गुप्ता से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि स्कूल में कोई प्रिंसिपल नहीं है। पूरे स्कूल को इंचार्ज संभालती है। पूरे स्कूल में केवल 99 विद्यार्थी है फिर भी विद्यार्थियों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। केवल हर साल डीवीडी की तरफ से बच्चों को ड्रेस, जूतों के लिए 1200 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा वहां बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है।

चोरी के तारो से लाइट का प्रयोग किया जा रहा है। ना कोई चपरासी है और ना कोई सफाई कर्मचारी है। हर तरफ गंदगी फैली हुई है और सफाई के लिए विद्यार्थियों व अध्यापकों को ही आगे बढ़ना पड़ता है। इतना ही नही मच्छरों से फैल रही इस बीमारी के दौर में भी वहां मिट्टी में कई जगह पानी भरा हुआ है,

24 3

जिसमें मच्छर पनपते हैं और फिर बच्चे कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं यह स्कूल एक से आठवीं तक का है, लेकिन इस स्कूल में केवल तीन ही क्लास है एक क्लास में दो क्लास बैठकर पढ़ती है ऐसे में बच्चों की शिक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ता है और क्लास की छतों की हालत ऐसी है कि उनका कोई भरोसा नहीं की कब कोई बड़ा हादसा हो जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments