Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatबागपत में 44 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, लगी मुहर

बागपत में 44 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, लगी मुहर

- Advertisement -
  • विधानसभा के बाद अब बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटा माध्यमिक शिक्षा विभाग व प्रशासन
  • बोर्ड से प्रस्तावित हुए थे 45 परीक्षा केंद्र, जनपदीय समिति ने एक परीक्षा केंद्र काटा, 44 पर लगाई मुहर

मुख्य संवाददाता  |

बागपत: विधानसभा चुनाव के बाद बोर्ड परीक्षाओं को कराए जाने की तैयारी भी प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। बागपत जनपद में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद तैयारियां तेज कर दी गई हैं और परीक्षा केंद्रों पर मुहर लगा दी है। बागपत जनपद में 45 परीक्षा केंद्रों को बोर्ड की ओर से प्रस्तावित कर आपत्ति मांगी गई थी, जिसके बाद 17 आपत्तियां आई थी। आपत्तियों का निस्तारण करते हुए जिला समिति ने एक परीक्षा केंद्र को हटाते हुए 44 पर मुहर लगा दी है।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में 44 केंद्र तय कर दिए गए हैं। निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था परीक्षा से पहले ही सुनिश्चित कर ली जाए।

गौरतल है कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं चुनाव के बाद कराई जाएंगी। परीक्षाओं की तैयारियां बोर्ड ने शुरू कर दी है। इसके लिए पूर्व में सभी विद्यालयों का डाटा आॅनलाइन फीडिंग कराया था। उसके बाद सभी जनपदों के लिए परीक्षा केंद्र प्रस्तावित कर आपत्ति मांगी गई थी। बागपत जनपद में भी 45 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए थे और 15 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था।

जनपद में 17 आपत्तियां परीक्षा केंद्रों के लिए आई। जिनमें परीक्षा केंद्र की दूरी, धारण क्षमता से अधिक आवंटन, केंद्र काटने व जोड़ने की थी। आपत्तियों का जिला समिति ने निस्तारण किया और एक परीक्षा केंद्र को काटा गया। जनता इंटर कालेज लूंब को प्रस्तावित सूची से काट दिया गया। क्योंकि यहां व्यवस्थाएं सही नहीं थी। जनपद में अब 44 परीक्षा केंद्रों पर मुहर लगाई गई है।

इनमें जनता इंटर कालेज पलड़ी, आर्य विद्यालय इंटर कालेज तेड़ा, राजकीय कन्या इंटर कालेज दाहा, गांधी स्मारक इंटर कालेज दोघट, श्रीलाल बहादुर इंटर कालेज रंछाड़, श्री जवाहर इंटर कालेज बामनौली, हरचंदमल जैन इंटर कालेज टीकरी, आर्य कन्या इंटर कालेज जिवाना, देवनागरी इंटर कालेज खट्टा प्रहलादपुर, आदर्श इंटर कालेज डौला, शीलचंद इंटर कालेज अमीनगर सराय, श्री नेहरू इंटर कालेज पिलाना, एमजीएम इंटर कालेज ढिकौली, नेताजी सुभाष स्मारक इंटर कालेज बुढ़सैनी, देव इंटर कालेज डौलचा, गांधी विद्यालय इंटर कालेज खेकड़ा, जैन इंटर कालेज खेकड़ा, सेंट मैरी इंटर कालेज रटौल, विवेकानंद हाईस्कूल गौठरा, जनता इंटर कालेज सूजरा, श्री यमुना इंटर कालेज बागपत, इंटरमीडिएट कालेज धनौरा सिल्वरनगर, सर्वहितकारी इंटर कालेज मीतली गौरीपुर, डीएवी इंटर कालेज टटीरी, इंटरमीडिएट कालेज सरूरपुर खेड़की, वैदिक कन्या इंटर कालेज टटीरी, जन विजय इंटर कालेज कुर्डी नांगल, आदर्श शिक्षा सदन इंटर कालेज किरठल, आदर्श वैदिक विद्यालय इंटर कालेज नंगला सिनौली, गांधी विद्या निकेतन इंटर कालेज बुढ़पुर रमाला, श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज छपरौली, श्री शांति सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज छपरौली, राजकीय कन्या इंटर कालेज बावली, चौधरी चरण सिंह वैदिक इंटर कालेज फैजपुर निनाना, मुस्लिम इंटर कालेज असारा, दिगंबर जैन इंटर कालेज बड़ौत, राष्ट्रीय इंटर कालेज शबगा, वीर स्मारक इंटर कालेज बड़ौत, केएचआर इंटर कालेज खामपुर लुहारी, डीएवी इंटर कालेज किशनपुर बिराल, जनता वैदिक इंटर कालेज बड़ौत, जैन स्थानकवासी गर्ल्स इंटर कालेज बड़ौत, राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत, राजकीय इंटर कालेज जहानगढ़ उर्फ दौझा को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है।

डीआईओएस रविंद्र सिंह ने बताया कि इस बार राजकीय विद्यालयों की संख्या चार की गई है, जबकि पहले दो थी। सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 44 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। उन्होंने सभी केंद्रों पर समुचित व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार सहित प्रत्येक कक्ष में दोनों तरफ वायस रिकार्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली जाएं। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा से पहले केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया जाएगा।

30107 परीक्षार्थी पंजीकृत
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में 30107 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 15239 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें संस्थागत बालक 8825 व बालिका 6130 पंजीकृत है। व्यक्तिगत बालक 203 व बालिका 81 पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट मेें 14868 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें संस्थागत बालक 7813 व बालिका 5402, व्यक्तिगत बालक 1130 व बालिका 523 पंजीकृत हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments