Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurसभी अस्पतालों में टीबी के मुफ्त इलाज की सुविधा

सभी अस्पतालों में टीबी के मुफ्त इलाज की सुविधा

- Advertisement -
  • गोष्ठी में डीएम अखिलेश सिंह व सीएमओ ने दिए निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

सहारनपुर: विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में टीबी सेनेटोरियम सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में टीबी जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक से अधिक टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए विभाग को दिशा निर्देश-दिए।

गोष्ठी में मौजूद आईएमए प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं को टीबी नोटिफिकेशन बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में मेयर संजीव वालिया ने बताया कि टीबी विभाग की सुविधाओं की सराहना करते हुए विभाग को हर सभंव सहयोग देने का आश्वसन दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बीएस सोढ़ी ने बताया कि जिले में सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ साथ 43 स्वास्थ्य केन्द्रों पर बलगम के नमूनों की माइक्रोस्कोपी की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है।

जिला क्षय रोग अधिकारी सहारनपुर डा0 राजेश जैन ने बताया कि उपरोक्त 43 स्वास्थ्य केन्द्रों में से 04 स्थास्थ्य केन्द्रों में माइक्रोस्कोपी के साथ साथ सीबी नॉट मशीन की सुविधा उपलब्ध है एवं 12 केन्द्रों में नेट की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी जिससे सामान्य टी०वी० एवं रिफाम्मसीन रेजिस्टेन्ट का साथ के साथ पता चल जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में जनपद सहारनपुर कुल 32945 टी0बी० सम्भावित लोगो की बलगम की जांच की गई थी, जिसमें 3668 बलगम धनात्मक पाये गये थे।

इसके अतिरिक्त क्लीनिक डायग्नोज एवं फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य अंगों के एवं एम०डी0आरड रोगी मिलाकर कुल 9475 टी0बी0 के मरीजों का इलाज किया गया इसी तरह कोरोना माहमारी चलने के बावजूद वर्ष 2020 में जनपद सहारनपुर कुल 20707 टी०बी० सम्मानित लोगो की बलगम की जांच की गई थी, जिसमें 3184 बलगम धनात्मक पाये गये थे।

उसके अलावा क्लीनिक डायग्नोज एवं फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य अंगों के एवं एम0डी0आर0 रोगी मिलाकर कुल 7474 टी0बी0 मरीजों का इलाज किया गया। उनको डी0बी0टी0 के माध्यम से 500 रू० प्रतिमाह भी दिया जा रहा है एवं टी०बी० का इलाज शुरू करने पर प्राईवेट चिकित्सकों को एवं इन्फोरमर को प्रेणा स्वरूप रू0 500.00 प्रति मरीज भी दिया जा रहा है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ० बी0एस0 सोढी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर राजेश जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विक्रम सिंह पुण्डीर, डाक्टर ओपी गुप्ता, डा० संजय यादव, डाक्टर धर्मवीर एवं जिला क्षय रोग केन्द्र के डा० अखिल टण्डन, डा० आशीष कुमार, डा. केपी वास्तव, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, परविन्द्र कुमार, अशोक पंवार, अरविन्द कुमार शर्मा, आशीष कुमार, आशुतोष शर्मा, सजनीत सिंह, संजय, बृजेश कुमार, अभिषेक आदि भी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments